tum


तुम जो मेरे साथ होते 
तो कल, मेरी बंद आखों सी काली इस रात में,
सप्तर्षि मंडल को हम साथ साथ फिर से पहचान रहे होते |

तुम जो मेरे साथ होगे
तो कल,  छंदित शब्दों की सूरध्वनि,
कविताओं की पंक्तियों से अनायास नजदीकियों में बदल जाएगी |

तुम, जो मेरे साथ हो,
तो आज, तुम्हारी सच में सनी बचकानी बातें
ऑर मेरे लिए मचली सैकड़ों अभिलाषाएं
अरबों मूक शिकायतें 
हर रोज़ मुझे उकता देने वाली
दर्ज़नों छोटी-मोटी, देहाती आदतें,
आज,

तुम, जो शायद मेरे पीछे परेशां होने वाली
एकलौते इंसान हो,
आज 
उस तुमसे 
मन ही मन निजात पाने की 
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, बेशर्म ............

Comments

Popular Posts